Jssc CGL Paper leak मामले में गिरफ़्तारी विधानसभा के अपर सचिव के घर तक जा पहुंचा है।जैसा कि हमने पूर्व में बताया है की विधान सभा का अपर सचिव मोहम्मद समीम उसके दोनो बेटे शहजादा इमाम और शाहनवाज इमाम दोनो सम्मलिप्त पाए गए है। अब दोनो को जेल भेज दिया गया है।
नया खुलासा है की मोहमद शमीम 6 अभ्यर्थियों को संपर्क किया था । जिसमें नौकरी पक्का करने का डील हुआ था। इन्ही में से खूंटी की महिला अभ्यर्थी नेहा कुमारी के पति प्रमोद कुमार अपनी पत्नी के अनुबंध पर नौकरी मांगने के लिए विधानसभा पहुंचा था।
मोहम्मद समीम ने अनुबंध के जगह jssc CGL में नौकरी पक्का करने का डील किया। जिसके बदले 27 लाख का भारी भरकम मांग हुआ। परंतु सौदा 20 लाख में तय हुआ।
नौकरी पक्का होने के बाद पैसा देने का बात हुआ था। पूरे डील में फॉर्म भरने का जिम्मा भी विधान सभा अपर सचिव मोहम्मद समीम ने लिया था। डील के तहत नेहा कुमारी का ऑनलाइन आवेदन शहजादा इमाम ने पिता के कहने पर किया था।