दिल्ली के पूर्व एलजी के नजदीकी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी जल्द

0 minutes, 1 second Read

Delhi police news दिल्ली के पूर्व एलजी के खासम खास सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राठी की गिरफ्तारी में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार मालिक के ऊपर पुलिस के विजिलेंस विभाग ने करप्शन का मामला के लिए एक एफ आई आर दर्ज किया है।

सब इंस्पेक्टर के खिलाफ राजेश मेहता नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी आरोप है कि राजेश मेहता ने सब इंस्पेक्टर को डेढ़ किलो सोना दिया था यह गोल्ड 2021 में दिया गया था इसके बाद राजेश ने विजिलेंस में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग ने 12 मई 2023 को राजेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है 17 मई को विभाग विजिलेंस की सिफारिश पर रितेश कुमार को एस एच ओ के पद से हटाने की कार्रवाई को मंजूर कर लिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग को कर दिया था।

Whatsapp Group

सीआर पार्क जैसे ही यह जानकारी एसएचओ सीआर पार्क रितेश कुमार को लगी सबसे पहले सीनियर पुलिस अधिकारी को अपनी बात बताएं और यह भी बताया कि सब इंस्पेक्टर से कोई लेना देना नहीं है। शुरुआती तौर पर सीनियर अधिकारियों ने इस बात पर एसएचओ की बात मान ली थी। इस संबंध में स्पेशल सिटी सागर प्रीत हुड्डा का कहना है कि एसएचओ को हटाया नहीं किया है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के मुताबिक मामले की जांच विजिलेंस विभाग कर रही है अब सवाल यह उठता है कि एसएचओ का नाम इस कांड में आया ही क्यों। राजेश मेहता के खिलाफ एक केस दर्द है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उपरोक्त केस में बेल दिलाने के नाम पर 1 किलो सोना लिया था।

See also  मेट्रो में शराब ले जाने का मिला परमिशन, बावजूद रहना होगा सतर्क

पुलिस डीसीपी विजिलेंस ने जांच में पाया कि इस मामले में एसएचओ रितेश का कंडक्ट ठीक नहीं था अब उन्होंने ऐसा क्यों लिखा यह अपने आप में भी सवाल है। सूत्रों से पता चला है कि सब इंस्पेक्टर मनीष राठी दिल्ली के पूर्व एलजी के खासम खास हैं। उन्हीं के साथ अटैच है यह सब इंस्पेक्टर सीआर पार्क थाने और लोधी कॉलोनी थाने में रह चुका है रितेश कुमार 2021 के आखिरी में सीआर पार्क में एसएचओ बने थे साथी साथ मामला 2023 में दर्ज हुआ है ।

See also  दिल्ली में अब बंद होगे ऑटो, सरकार का फैसला मोहल्ला बसों की होगी शुरुआत–

वर्तमान समय में भी रितेश कुमार एस एच ओ सी सीआर पार्क के हैं जैसा कि सूत्र के द्वारा पता चला है कि मनीष का दिल्ली पुलिस में बहुत ज्यादा दबदबा था दबदबा होने का मुख्य कारण फल एलजी के साथ जुड़ा हुआ होना है।

सबसे बड़ी देखने वाली बात है कि क्या दिल्ली पुलिस अपने अधिकारी को गिरफ्तार करेंगे जिससे दिल्ली पुलिस महकमे को चमका शर्मसार किया है या फिर किसी दबाव में वह गिरफ्तारी नहीं करेंगे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *