ठग ने सुप्रीम कोर्ट के जज को भी नहीं छोड़ा, 2.5 करोड़ के मकान को करा लिया अपने नाम, देखते रह गए जस्टिस मार्केंडे काटजू

0 minutes, 3 seconds Read

NEW DELHI सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की कीमत का फ्लैट अपने नाम करवा लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काटजू की पत्नी रूपा काटजू निवासी सेक्टर- 45 नोएडा ने बीती रात थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू का जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है।

रूपा काटजू ने बताया कि उनके भाई कनाडा में रहते हैं और इस फ्लैट के सभी कार्य पूर्ण करने के लिए उन्हें ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर कहा कि पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पहले सेक्टर 15 ए के निवासी नासिर आफताब खान नामक व्यक्ति से उनकी किसी के माध्यम से मुलाकात हुई।

Whatsapp Group
See also  KVS Admission 2023 केंद्रीय विद्यालय में नामांकन शुरू, फ्री में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा–

शिकायत के अनुसार, नासिर ने उनसे कहा कि उसका अच्छे लोगों से संपर्क है और वह उनका फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में बिकवा देगा। इसमें आरोप लगाया गया है कि नासिर उन्हें अपने विश्वास में लेकर जेपी बिल्डर के कार्यालय में गया, तथा NOC आदि करवाने के नाम पर उनसे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट के मूल दस्तावेज ले लिए।

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नासिर ने उनसे कहा कि कुछ दिनों में आपके फ्लैट की एनओसी आ जाएगी तथा आपका फ्लैट किसी और व्यक्ति को बेच दिया जाएगा, तथा आपको रकम मिल जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार जब काफी दिनों तक नासिर ने उनके खाते में पैसे नहीं भेजे तो वह जेपी बिल्डर के कार्यालय में गईं, जहां वह नवनीत सक्सेना नामक कर्मचारी से मिलीं, जिसने उन्हें बताया कि उनका फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम हो गया है।

See also  प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जाएंगे,मालदीव में शौक मौज करेंगे

NOC का वादा कर किसी और को बेच दिया फ्लैट

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पक्ष जानने के लिए नासिर आफताब खान से मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *