DU recruitment 2023 दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित घोषित भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस ने अपने यहां विभिन्न विभागों में 49 प्रोफेसर की स्थाई नियुक्ति संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया है । आपको बताते चलें की विज्ञापन के आने से दिल्ली सरकार के अन्य कॉलेजों के लिए भी अब भर्ती प्रक्रिया का रास्ता खुल गया है ।
पिछले 1 दशक से नियुक्ति बंद थी। फोरम ऑफ एकेडमिक फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉक्टर हंसराज सुमन पत्राचार कॉलेज द्वारा स्थाई सहायक प्रोफेसरों पदों को भरने के संबंध में विज्ञापन दिए जाने से बहुत खुशी जाहिर की है ।
कॉलेज के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि दिल्ली के सरक सरकार के अन्य कॉलेजों में भी सहायक प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन बहुत जल्द जारी होंगे । डॉ हंसराज सुमन ने कहा भास्कराचार्य कॉलेज में पदों विज्ञापन आने से ad hac प्रोफेसरों में खुशी का माहौल है ।
दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज हैं । इन कॉलेज जो मैं लगभग 600 पदों पर स्थाई नियुक्ति की जानी है । सरकार के इस कॉलेज स्थाई प्रिंसिपल के पदों को ही भरा जाना है साथी साथ कहा की अन्य कॉलेजों को भी खाली पड़े विभिन्न विभाग का नियुक्ति निकालना।
भास्कराचार्य कॉलेज में नियुक्ति विज्ञापन पर तमाम प्रोफ़ेसर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी आज फॉर्म अप्लाई करें ।विशेष जानकारी के लिए भास्कराचार्य कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।