JEANS T-SHIRT पहन कर शिक्षकों को स्कूल जाने पाबंदी, महिला शिक्षकों को भी दिया गया ड्रेस कोड, पालन करो नहीं तो होगी कार्रवाई , पूरा डिटेल्स यहां

0 minutes, 8 seconds Read

Bihar News  बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) गजब  का उथल पुथल है। कभी नियुक्ति को लेकर तो कभी अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के  सुर्खियों में  रहने को लेकर हैं।

शिक्षा विभाग की स्थिति सुधारने को लेकर लगातार एक्शन लिया जा रहा  हैं।  इसी बीच बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी (Begusarai Education Officer) द्वारा शुक्रवार को एक  फरमान जारी किया गया है  आदेश मे साफ तौर पर कहा है कि कोई भी शिक्षक स्कूल मे दाढ़ी बढ़ा कर नहीं जाएंगे। और ना ही कोई शिक्षिका भड़काऊ कपड़े पहन कर स्कूल जाएंगे।

Whatsapp Group
See also  JSSC ने किया रिम्स भर्ती में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन तिथि जारी, साथ ही सख्त हिदायत

निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने की स्थिति में  1 दिन का वेतन काट लिया जाएगा।

बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि कोई महिला शिक्षिका विद्यालय मे चमकीले कपड़े पहन कर नहीं जाएंगी। भड़कीले वस्त्र भी पहनकर नहीं जाएंगी।

नए आदेश पर जिला के शिक्षकों मे गुस्सा है। कई शिक्षक ने कहा सरकार मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।  शिक्षकों को लेकर केवल आदेश निर्गत कर उसको मानसिक दबाब देने की कोशिश कर रही है।

Jeans T-shirt में कार्यालय आना मना है

शिक्षा विभाग के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जींस-टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में मना  है। कर्मियों को फॉर्मल ड्रेस पहन कर आने के लिए कहा गया है। इसका पालन नहीं होने पर वेतन में कटौती होगी।

See also  मुख्यमंत्री सहानुभूति के लिए जनता से मांगे है बजट में सुझाव?

आपके बताते चले कि पहले आदेश दिया गया था कि क्लासरूम में अब कुर्सी नहीं होंगे। इस आदेश के अनुसार अब सरकारी विद्यालयों के क्लासरूम में कुर्सी नहीं लगेगी।  शिक्षक क्लास में खड़े होकर पढ़ाएंगे। विभाग के इस तरह के निर्देश की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *