कानपुर: कार का टायर फटने के कारण हुआ बड़ा हादसा !

0 minutes, 2 seconds Read

Up news देश के विभिन्न कोनों में आए दिनों में सड़क हादसे की घटना कुछ-कुछ होती रहती हैं। इसी तरह का एक अनहोनी कानपुर में घटित हुई।घटना कानपुर के फजलगंज थाना छेत्र के गोविंद पूरी पुल की है।

अचानक से चलती कार का अगला टायर फटने जाने के कारण कार का संतुलन बिगड़ा गया। जिसकी वजह से कार गोविंदपुरी के पुल से नीचे जा गिरी।

Whatsapp Group

राहत की बात यह रही है कि कार में तीन लोग सवार लोग को  मामूली चोटें आई हैं। और और बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

See also  Rahul Gandhi twit से मचा बवाल कहा 40% कमीशन खाऊंगा

घटना सोमवार रात की है जब हर्ष त्रिवेदी गाड़ी में अपने दो रिश्तेदारों को उनके घर छोड़ने जा रहे थे । तो पुल पर चढ़ते वक्त गाड़ी का अगला टायर  आचनक से फट गया और संतुलन  संतुलन बिगड़ गया । और गाड़ी पुल से 40 फीट नीचे जा गिरी।

सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों सवारियों को सुरक्षा का जायजा लिया फिर क्रेन बुलवाकर गाड़ी को निकलवा  थाने ले गई।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *