TET पास पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी : 10 % मानदेय में वृद्धि का पत्र जारी

0 minutes, 4 seconds Read

TET  पास 2933  पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को झारखंड सरकार के द्वारा बड़ा तौहफा का आदेश जारी हो गया है।  मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा ज़ारी किया गया है।

राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, झारखण्ड को जारी किया है। जिसमें TET विसंगति मामले से संबंधित सहायक अध्यापकों के वर्द्धित मानदेय भुगतान करने को कहा गया है।

Whatsapp Group

राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश के अनुसार जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों/सहायक अध्यापकों के TET विसंगति का निराकरण कर  उक्त पत्र के आलोक में 22 जिलों से निम्नांकित प्रतिवेदन प्राप्त है।

See also  लोकसभा चुनाव 2024 : सबसे सटिक ओपिनियन पोल जारी , पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को

दो जिला चतरा और खूंटी से राज्य परियोजना कार्यालय को सत्यापित सूची अबतक प्राप्त नही हुई है।

पत्र में निदेशित की गई है कि उपरोक्त 22 जिलों के वैसे सहायक अध्यापकों का वर्द्धित मानदेय अनुमोदन की तिथि 02.03.2023 से ही किया जाए और शेष 2 जिलों यथा चतरा एवं खूँटी से राज्य परियोजना कार्यालय को सत्यापित सूची प्राप्त होने एवं राज्य स्तर से अनुमोदन के उपरान्त ही वर्द्धित मानदेय भुगतान करने को कहा गया है।

2933 पारा शिक्षक/सहायक अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि

आपको बताते चलें कि JTET पास होने के बावजूद झारखंड के लगभग 2933 सहायक अध्यापकों का मानदेय में 10% की वृद्धि  अभी तक नहीं हो पाई है।

See also  पंचायत सचिव रिजल्ट में एक संघर्ष है गुलाम हुसैन का

Tet विसंगति के कारण इनको भी प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के समान ही मानदेय दिया जा रहा था। इसे लेकर टेट विसंगति वाले सहायक अध्यापक लगातार आंदोलन कर रहे थे।

जिसके बाद झारखंड कैबिनेट की बैठक में टेट विसंगति का समाधान नीकाल लिया गया। और जो जिस श्रेणी कद।लिए टेट पास किए थे। उसी श्रेणी को मानते हुए उनके मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया। जिसमें 22 जिलों के 1 से 5 तक 1264 और 6 से 8 तक 1669 सहायक अध्यापको को 10 फीसदी मानदेय वृद्धि का लाभ फरवरी से मिलेगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *