पटना बिहार के शिक्षा पदाधिकारी व अन्य सहयोगी विभाग के पदाधिकारी ने 13 जुलाई को कीर्तिमान स्थापित किया है। 13 जुलाई को बिहार में शिक्षकों को आंदोलन रोकने के लिए बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निर्देश जारी किया था । 13 जुलाई 2023 को सुनिश्चित किया जाए की सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक विद्यालय में उपस्थित हैं या नहीं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रभात खबर के में छपी खबर के अनुसार बिहार ही नहीं पूरे देश में एक दिन में एक साथ 68000 सरकारी स्कूल का निरीक्षण नहीं किया गया था जो की 13 जुलाई 2023 को बिहार में एक साथ 68000 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। और नया इतिहास लिखा गया।
पूरे निरीक्षण में कितने अधिकारी लगे
पूरे निरीक्षण कार्य के लिए एक दिन में 11000 से अधिक पदाधिकारी ने मिलकर 68000 सरकारी स्कूलों का भ्रमण किया। निरक्षण का पूरा कार्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के देखरेख में पूरी की गई। खुद अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने पटना व जहानाबाद के जिलों के छे सरकारी स्कूलों का भ्रमण खुद से किया।
निरक्षण में क्या त्रुटि पाई गई
पूरे निरीक्षण के दौरान जो स्कूलों में अव्यवस्था मिली। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूरे स्कूल के स्टाफ का वेतन रोक दिया।
क्या क्या देखा गया
शिक्षा विभाग के निर्देश पर पड़ी का पदाधिकारी ने सरकारी स्कूलों में गंदगी फंड के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें शिक्षक का स्तर की कमी की गई हो।