बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार जाएंगे जेल , लालू प्रसाद यादव की ही तरह ।

0 minutes, 2 seconds Read

पटना बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सत्ता परिवर्तन के निर्णय के बाद बीजेपी के नेता भला बुरा कहने लगे है। इसी कड़ी में विधान  सभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने हमला बोले है।

नितीश कुमार के पाला बदलने के बाद बीजेपी के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जोरदार  हमला किया । विजय कुमार सिन्हा ने कहा की यदि भ्रष्टाचार इसी तरह रहा तो बहुत जल्द जदयू नेता बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे जायेंगे । 

Whatsapp Group

भाजपा नेता ने कहा की प्रधानमंत्री ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का जो संकल्प लिया  है । उसी में नितीश कुमार को अपने  किये  पापों का एहसास होगा । और नितीश कुमार भी अपने बड़े भाई लालू प्रसाद यादव  की  तरह जेल जाएंगे। 

See also  शिक्षक नियुक्ति नियमों में संशोधन नहीं बदलेगा, कैबिनेट संशोधन से पहले किया विचार

आपको बता दे की नितीश कुमार ने दावा  किया है कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी 50 से अधिक सीटे नहीं जीत पाएंगे । इसके बाद भाजपा और जेडयू में वाक्युद्ध छिड़ गया।

हालांकि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने किये बातों से फिर से पलटी मार गए । और अपने बयान को  वापस लिए  है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बयान  वापस लेने के बाद भी  बीजेपी नेता ने नितीश  कुमार पर कटाक्ष करने के लिए नहीं छोड़े है।

बीजेपी नेता एवं मूव उपमुख्यमंत्री तारकिशोर  प्रसाद ने कहा ” नितीश कुमार की टिप्पणी हास्यपद है । नितीश कुमार राजनीती अवसाद से गुजर रहे है। नितीश कुमार के बयान में दिख रहा है। भाजप  के  करा ही नितीश कुमार की पार्टी 16 सीटे जीत पाई । 2014 में नितीश कुमार की पार्ट 2 सीट पर ही सीमट गई थी। नितीश कुमार पूर्वोत्तर राज्य को भी नहीं बचा सके। 2005 के बाद नितीश कुमार अपने दम पर कभी सरकार भी नहीं बना  पाए। और  कहते है भाजपा 50 के अंदर सीमट जाएगी यही नितीश के अवसाद को दर्शाता है । 

See also  BPSC Tier 3.0 vacancy :online आवेदन शुरु, लाख से अधिक पदों पर निकली भर्ती

 

 

 

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *