Jssc -jpsc की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान

0 minutes, 0 seconds Read

रांची झारखंड धनसंपदा में परिपूर्ण है परंतु गरीबी के मामले में अत्यंत पिछड़ा है। गरीब के बच्चे बड़े अफसर बनने का सपना देखते हैं लेकिन बिजनेस के इस दौर में गरीब छात्र को सही डायरेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा पास करने के लिए शिक्षक की आवश्यकता होती है।

जेपीएससी जेएसएससी के सिलेबस के अनुसार  खोरठा भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है खोरठा भाषा में कमांड कर लेने के बाद जेपीएससी जेएसएससी चयन होने की प्रायिकता ज्यादा हो जाती है।

Whatsapp Group

इसी के मद्देनजर रखते हुए छात्रों के हर लड़ाई में साथ देती आ रही स्टडी विद  स्मृति के संचालक ऐश्वर्या ने गरीब छात्रों के लिए मात्र 99 रुपए  में कंप्लीट खोरठा  का पैकेज दिया जा रहा है।

See also  JTET सिलेबस में होगा बदलाव, अभ्यर्थियों के मांग पर आयोग ने कहा

संस्थान के संचालक से कथित तौर पर पकड़ भारत के संवादाता द्वारा बातचीत करने पर उन्होंने कहीं की मात्र ₹99 रखने के पीछे कारण है कि पैसे अगर  भी लगता है तो छात्र पैसे देने की वजह से पढ़ाई करते हैं।

फ्री में   बच्चे ध्यान पूर्वक नहीं पढ़ाई करते हैं इतना कीमत एक रेस्टोरेंट में जाने के बाद कभी कभी टिप के रूप में भी दे दिया जाता है ।

लेकिन जेपीएससी में खोरठा भाषा का महत्वपूर्ण स्थान को देखते हुए हम गरीब छात्रों के लिए पूरा कंपलीट कोर्स लाई हूं ताकि बच्चे पैसा देकर मनसा पूर्वक पढ़ाई करें और प्रतियोगिता में पास कर अपना स्थान सुरक्षित कर बड़े बड़े अधिकारी बने।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *