कोडरमा कोर्ट संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार आज सोमवार को भी जारी है। 6 जनवरी से कोर्ट कार्य से अधिवक्ता खुद को से अलग रखे हुए हैं।
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा भी कोर्ट कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। कोडरमा कोर्ट के अधिवक्ता कोर्ट जरूर पहुंचे, लेकिन अपने केस की पैरवी के लिए कोर्ट रूम नहीं जा रहे हैं।
अधिवक्ता अपने कुर्सी पर बैठकर ही आपसे चर्चा में व्यस्त हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह जो मांग है वह आम जनता के लिए है।
हालांकि कोर्ट में इंटरनल काम जारी है। फिलहाल अधिवक्ताओं द्वारा 10 जनवरी तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।आगे की रणनीति के बारे में स्टेट बार काउंसिल के आदेश पर निर्णय लिया जाएगा।
आम जनता को परिसर में पहुंच रहे हैं लेकिन कोर्ट में कार्य ना होने के कारण मायूस होकर कर अपने-अपने घर लौट रहे हैं।