JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पद पर भर्ती निकाली है। सीडीपीओ पद के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2023 है। ऑनलाइन आवेदन जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है।
जेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कुल 64 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 17 जुलाई थी। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी।
CDPO के लिए योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
CDPO के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 22 वर्ष से 47 वर्ष तय की गई है।
CDPO वेतन
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पीबी-II 9300-34800 ग्रेड पे 5400 रुपये का वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
CDPO ONLINE आवेदन की प्रक्रिया
सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले….
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.jpsc.gov.in/ पर visit करना होगा।
इसके बाद, होमपेज पर विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
अब झारखंड सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद बाद, पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
इसके बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट अपने पास रखना चाहिए।
CDPO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित
सीडीपीओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेंगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होगा। बता दें कि प्री परीक्षा दो पेपर में संपन्न होगी।
इसमें 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, हिंदी का मार्क्स मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे। वहीं, वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान,समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषयमें से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा।
किस श्रेणी में कितने पद
अनारक्षित : 34
अनुसूचित जाति : 02
अनुसूचित जनजाति : 21
बीसी वन : 01