रांची बीते 10 जुलाई को धनबाद की दसवीं क्लास की छात्रा उषा कुमारी सुसाइड के मामले में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो को धनबाद जाएंगे। आपको बता दें कि छात्र उषा कुमारी ने अपने सुसाइड नोट में स्कूल की शिक्षिका पर आरोप लगाया कि स्कूल में बिंदी लगाकर जाने के कारण से शिक्षिका ने सबके सामने में जलील करते हुए उसे थप्पड़ मारा। उषा कुमारी ने अपने सुसाइड नोट में थाना प्रभारी को के लिए एक आवेदन लिखा जिसमें उन्होंने पूरी घटना का जिक्र किया।
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानून को 15 जुलाई को धनबाद पहुंचेंगे। दशमी की छात्रा उषा कुमारी ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह चतुरमरी स्थित संजीव स्कूल की छात्र हैं। पिता का नाम स्व विजय वाउरी माता वंदना देवी हनुमान गढ़ी कॉलोनी की रहने वाली थी।
इस संबंध में संत जेवियर की प्राचार्य हुआ आरोपी शिक्षा को पुलिस ने मेरिट हिरासत में भेज दिया है।