सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो नेताओं से की ऑनलाइन बैठक

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा :  कोडरमा जिला जेएमएम नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा  से प्राप्त जानकारी के अनुसार  राज्य के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झामुमो कोडरमा जिले के नेताओं से सँग की ऑनलाइन बैठक इस दौरान उन्होंने नेताओं को कई चुनावी टिप्स दिए और कहा कि राज्य की सरकार आम जनता के हर सुख दुःख में हमेशा साथ रही है जिसका भाजपा को रास नहीं आ रहा।

जिस कारण कभी ईडी तो कभी कुछ का बहाना बना राज्य की सरकार को बदनाम करने कोई कसर नहीं छोड़ रही। जिस का हम सब को कड़ाई से विरोध करना होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब ऐसी चीजें देखने को मिल रहा है सरकार अब राज्य के कोने- कोने में रहने वालों को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा । जिसको विरोधी दल पचा नहीं रही।

Whatsapp Group
See also  पंचायत सचिव रिजल्ट में एक संघर्ष है गुलाम हुसैन का

बैठक के बाबत जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडये व जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कहा कि आज आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती, लोकसभा व विधान सभा चुनाव की तैयारी, सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करने, जिले के बेलगाम अधिकारी व पुलिस प्रशासन को सुधरने की नसीहत दी गई।

आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने समेत सदस्य्ता अभियान, सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े लोगों की भूमिका भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

नेताओं ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेनत सोरेन के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना को विरोधी अपना बता रहे है जिसे रोकने के लिए कार्यकर्त्ता को बताने की जरूरत है, इसके पूर्व पार्टी के महासचिव बिनोद पाण्डेय ने भी बैठक की समीक्षा की गई।

See also  JSSC ने प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का रिज़ल्ट किया जारी

मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य गंगा यादव, संजय पाण्डेय, गोपाल यादव, इश्लाम अंसारी, बैजनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार,पवन मइकल कुजूर, शेषांक कुमार सिंह ,संचालन श्याम यादव , महिला जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी, बेबी देवी,राखी देवी, मंजू देवी,बसंती देवी, संदीप पाण्डेय, सुधाकर यादव,गणेश राय, अशोक सिंह, रामप्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, मो जावेद,युवा जिलाध्यक्ष दिलीप साव, जिला बीरेंद्र मिश्रा, सचिव छोटू यादव, कामेश्वर भारती, शलेन्द्र सिंह, असरफ अंसारी, चन्द्रदेव यादव, उमेश यादव,रामेश्वर यादव,मो अनामूल, अखलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार प्रदीप कुमार, दीपक सोनी, दुलारी देवी, सुरेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *