Jharkhand teacher भर्ती परीक्षा तिथि को आयोग ने किया जारी

0 minutes, 9 seconds Read

झारखंड में सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की तिथि आयोग ने  जारी कर दी है। बतादें कि आज ही हाइकोर्ट ने सीटेट वालो को भी सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने की मान्यता दी है। और आज ही JSSC ने भी परीक्षा की तिथि को जारी की है।

सूचना में कहा गया है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आयोजन के संबंध में पूर्व में प्रकाशित आवश्यक सूचना संख्या 11 दिनांक 12.12.2023 के क्रम में सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा दिनांक 12.01.2024 से दिनांक 31.01.2024 तक आयोजित होंगी। परीक्षा राज्य के छह जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा राज्य अन्तर्गत बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सरायकेला-खरसावाँ एवं राँची जिले में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

Whatsapp Group

परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचना आयोग के अधिकृत वेबसाईट http://www.jssc.nic.in पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

See also  7th JPSC में हुआ धांधली! cut off से ज्यादा अंक फिर भी नहीं हुआ चयन–

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के कई आवेदन होगी रद्द,जल्दी करें ये काम पूरा

26 हजार पदों के भर्ती को लेकर झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए दिनांक 22.10.2023 की मध्य रात्रि तक ऑन-लाईन (Online) आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

आवेदन पत्र में संशोधन के दौरान ऑनलाईन आवेदन में निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वाले अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति कोटि के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1)/ पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 2) अथवा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग कोटि में संशोधित किया गया है। फलस्वरूप संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 21.12.2023 तक आयोग कार्यालय में आकर जमा करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

डाक या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त डिमान्ड ड्राफ्ट स्वीकार्य नहीं होंगे। परीक्षा शुल्क की अन्तर राशि का भुगतान नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएँगे एवं तद्नुसार अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी 126539995, 139289002, 138391229, 149044537, 144198259 एवं 141835139. (कुल-06)

See also  दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

वहीं आवेदन पत्र में संशोधन के दौरान ऑनलाईन आवेदन में निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वाले निःशक्त कोटि के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को गैर निःशक्त कोटि में संशोधित किया गया है। फलस्वरूप संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 27.12.2023 तक आयोग कार्यालय में आकर जमा करना सुनिश्चित करेंगे। डाक या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त डिमान्ड ड्राफ्ट स्वीकार्य नहीं होंगे।

परीक्षा शुल्क की अन्तर राशि का भुगतान नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किये जाऐंगे एवं तद्नुसार अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी : 101165342, 101203326, 109261819, 107374412, 138276353, 132435779, 148206588, 148435216, 141708364 एवं 152138659. (कुल-10)

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *