रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने शक्ति प्रदर्शन करने के बाद अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर लिया है । कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन थोड़ी बहुत खलल रामगढ़ के बेरोजगार युवाओं ने किया।
बावजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो के नामांकन के समय कांग्रेस व सत्ता पक्ष के बड़े-बड़े नेता नामांकन के समय मौजूद रहे ।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुत हर्षो उल्हास के साथ साथ बहुत जोश देखने को मिला। बजरंग महतो नामांकन के समय बहुत खुश और आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे थे।
बजरंग महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कहा की वर्तमान सरकार में विकास की गंगा बह रही है और रामगढ़ विधानसभा की जनता पर पूरा विश्वास है कि जिस तरह से ममता देवी को भारी मतों से विजय बनाया था उसी तरह से मुझे भी विजय बनाएंगे।