JSSC तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी स्नताक स्तरीय पदों के लिए आवेदन शुरू

0 minutes, 15 seconds Read

JSSC News झारखण्ड तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग पदों की रिक्ति) का विज्ञापन नए साल से ठीक एक दिन पहले जारी की गई है।

तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी स्नताक स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु विहित प्रपत्र में “झारखण्ड तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित रिक्ति)” के लिए ऑनलाईन (Online) आवेदन दिनांक-16.01.2024 से दिनांक-15.02.2024 की मध्य रात्रि तक भर सकते हैं।

Whatsapp Group

अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हत्तानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन समर्पित कर सकते हैं। आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट http://www.jssc.nic.in पर लॉगईन करके देख सकते हैं।

दिनांक-17.02.2024 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान करने तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक-19.02.2024 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।21.02.2024 से दिनांक-22.02.2024 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष, अनुमण्डल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष, सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष

See also  नियोजन नीति सरकार नहीं जाएगी सुप्रीम कोर्ट ,पकड़ भारत की पकड़ है

निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान, भूतात्विक विश्लेषक

, सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष,पर्यवेक्षक एवं समकक्ष

इतने पदों पर होगी भर्ती (नियमित )

1. सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष : 08

2. पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष : 26

3. अनुमण्डल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष समूह ख : 14

4. सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष समूह ख : 28

5. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष समूह ख : 308

6. निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान समूह ख : 28

7. भूतात्विक विश्लेषक समूह ख : 30

8. सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष समूह ख : 46

9. पर्यवेक्षक एवं समकक्ष :04

कुल पद : 492 (नियमित)

इतने पदों पर होगी भर्ती ( बैकलॉग)

1. सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष (समूह ‘ख’) : 02 ( बैकलॉग पद )

वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-6, 35,400 112400/-

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उद्यान स्नातक/ वानिकी स्नातक / कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान (भौतिकी) / अभियंत्रण (असैनिक/ यांत्रिकी/ विद्युतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स) में स्नातक डिग्री।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एस०सी० (रसायनशास्त्र) में प्रतिष्ठा की डिग्री ।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एस०सी० सिल्क टेक (चार वर्षीय डिग्री कोर्स) (सेरीकल्चर / वीभिंग / डाईंग-प्रिटिंग) की डिग्री।

See also  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद JSSC का बड़ा सूचना –

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एस०सी०, रेशम / कृषि / वानिकी / वनस्पति विज्ञान या जन्तु विज्ञान के साथ केन्द्रीय रेशम बोर्ड से मलवरी / नन मलवरी में 15 माह का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हस्तशिल्प में डिग्री स्नातक / डिप्लोमा उत्तीर्ण।

परीक्षा शुल्कः-

परीक्षा शुल्क रू. 100/-(सौ रूपये) है।

परीक्षा शुल्क में छूट: झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रु. 50/- (पचास रूपये) है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *