11th JPSC परीक्षा अपडेट: अप्रैल 2023 में होगी आयोजित

author
0 minutes, 4 seconds Read

11thJPSC News झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2023 में मार्च अंतिम सप्ताह या अप्रैल महीने में आयोजित होगी। इसकी पूरी संभावना है। इसके लिए कार्मिक विभाग लगभग 350 पद आयोग को भेजने की तैयारी कर चुका है।

11th और 12th JPSC एक बार में ही ली जा सकती है

झारखंड सरकार के द्वारा कैलेंडर अपडेट करने के लिए11वीं और12वीं जेपीएससी का आयोजन एक साथ किया जा सकता है।

Whatsapp Group

2020 में कैलेंडर अप टू डेट करने के लिए सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ ली गई थी।

See also  JSSC द्वारा परीक्षा व केंद्र को लेकर जारी किया गया आवश्यक सूचना, परीक्षा की तिथि 2 सितंबर 2023

राज्य सरकार के नियमानुसार अब सिविल सेवा की परीक्षा(JPSC) वर्ष के आधार पर की जानी है। इसी को देखते हुए 11वीं सिविल सेवा परीक्षा 2021 में होनी थी।

लेकिन अब 2022 समाप्त होने में कुछ ही  दिन बचे हुए हैं। इसी को मध्य नजर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 11th एवं 12th सिविल सेवा की परीक्षा अप्रैल 2023 में एक साथ पूरी कर ली जाएगी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *