JPSC JSSC परीक्षा में उम्र सीमा छूट को लेकर twitter campaign

author
0 minutes, 3 seconds Read

JPSC -JSSC को लेकर झारखंड के युवा झारखण्ड सरकार पर दबाव बनाने के लिए टि्वटर कैंपेन करने जा रहे है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन जेपीएससी आगामी परीक्षाओं को लेकर ट्विटर पर कैंपेन 5 नवंबर को चलाया जाएगा।

झारखंड में इसे लेकर व्यापक तैयारी चल रही है। झारखंडी बेरोजगार युवा उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट के लिए ट्विटर पर अभियान 5 नवंबर को चलाएंगे। इसके लिए अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से अपील की गई है। राज्य के युवाओं में #5yearAgeRelaxationJsscExam को ट्वीट और रिट्वीट करने की अपील की गई है।

Whatsapp Group
See also  पारा शिक्षक हो जाएं तैयार ,आ गई आपकी आकलन परीक्षा की तिथि

इस डिजिटल आंदोलन में सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। यह जानकारी झारखंड एसोसिएशन के संयोजक रमेश ओझा ने दिया है डिजिटल क्रांति में सहयोग के लिए कुणाल प्रताप सिंह, राजेश ओझा ,जोहार फाइनल फाइटर स्टडी विथ स्मृति, पतंजलि आईएएस, विनय आईएएस अकैडमी, उड़ान अकैडमी,  एग्जाम अकैडमी, झारखंड स्टूडेंट यूनियन एसोसिएशन के अलावा छात्र नेता गुलाम हुसैन मनोज यादव अपने ट्विटर हैंडल का भी इस्तेमाल करेंगे।

श्री राजेश जी ओझा ने बताया कि खतियान आंदोलन के बाद आनन-फानन 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का प्रारूप सरकार कैबिनेट में लाई। मगर उसे नौवीं अनुसूची का पेच फंसा दिया।

See also  JSSC CGL paper leak में चेयरमैन नीरज सिन्हा का हाथ !, पद से दिया इस्तीफा

बताते चलें कि इससे पहले भी झारखंडी युवा मांगे रोजगार के स्लोगन से पिछले वर्ष ट्विटर पर कैंपेन चलाया था जो सफल हुआ था।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *