1932 खतियान आधार नियोजन नीति के लिए विशेष सत्र लाया जाएगा, यह है मुख्य वजह

author
0 minutes, 0 seconds Read

रांची 16 जुलाई 2023 को पकड़ भारत के द्वारा एक लेख में बताया गया था कि आगामी मानसून सत्र में खतियानी आधारित नियोजन नीति 1932 पास करने की संभावना है। जिसके बाद कुछ  अन्य अखबारों ने भी इस खबर को पुष्टि  किया था।

परंतु  सूत्रों के द्वारा  प्राप्त जानकारी के अनुसार खतियानी आधारित नियोजन नीति 1932 के लिए अब विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इस मानसून सत्र में इसे विधानसभा पटल पर नहीं रखा जाएगा।

Whatsapp Group

मुख्य वजह बताया जा रहा है कि आगामी मानसून सत्र में आवश्यक कार्य है जिसे पूरा करना अतिआवश्यक है। 1932 खतियानी आधारित नियोजन नीति को लेकर कुछ उन पहलुओं पर विचार किया जाना बाकी है। ताकि जब विधानसभा में पास करने के लिए लाया जाए तो उसमें कुछ भी अड़चन न हो।

See also  झारखंड नवनिर्माण महासभा "जनमत" का घोषणापत्र जारी। झारखण्ड में सूशासन

1932 आधारित खतियानी नियोजन नीति  को विधानसभा पटल पर विशेष  सत्र बुलाकर  बहुत जल्द ही लाया जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *