कोडरमा जिला के अंतर्गत मरकच्चो प्रखंड जगदीशपुर पंचायत चोपनाडीह में नकुल पंडित पिता श्री बांधो पंडित ने कोडरमा उपायुक्त को आवेदन देकर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान को लेकर गुहार लगाया ।
लिखित आवेदन ने श्री पंडित ने कहा मैं 2017 में स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने घर पर शौचालय निर्माण कार्य कराया। लेकिन पैसे के भुगतान को लेकर मैं पूर्व मुखिया मंजूर आलम जल सहिया बबीता देवी के पास रुपए की भुगतान को लेकर चक्कर लगाते लगाते थक गया।
लेकिन उन्होंने आज तक मुझे रुपए का भुगतान नहीं किया। मैं थक हार कर कोडरमा उपायुक्त अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री को आवेदन लिखकर जांच पड़ताल करते हुए दोषियों पर कार्रवाई का मांग किया।
मैंने जब नेट पर चेक किया हमारे शौचालय निर्माण की राशि एक बार 7200 एवं दूसरी बार ₹4800 निकासी हो चुका है।
लेकिन आज तक मुझे भुगतान नहीं किया गया लिखित आवेदन में उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसे की भुगतान का मांग किया है।
https://youtu.be/Q7Nzru_p-Us