जयनगर थाना प्रभारी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाकर लगाकर कोर्ट से FIR किया

0 minutes, 9 seconds Read

कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर थाना में कार्यरत थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाकर थाना प्रभारी समेत अन्य 11 लोगों पर केस कर दिया है।

सूत्र के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने विवश होकर के कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। महिला अपने गोतिया के आपसी विवाद के चलते  प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी।

Whatsapp Group

परंतु जयनगर के थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा उल्टा है महिला और उसके बेटे को धमकाने का कोशिश किया।

महिला फुलवा देवी  वकील के अनुसार थाना प्रभारी ने अपने पद का दुरुपयोग करके हमारे मावकील के बेटे को धमकी दी। साक्ष्य के रूप में उन्होंने कोर्ट में एक ऑडियो की भी बात का जिक्र किया है।

See also  स्नातक स्तरीय JSSC की परीक्षाओं में निर्णायक साबित होगी  पुस्तक : डाॅ. गजाधर महतो 

प्रमाणिकता के तौर पर उन्होंने कहा कि ऑडियो पूरा वायरल है जिसकी चर्चा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव ने झारखंड विधानसभा के पटल पर  रखी थी।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे मावकिल ने अपने साथ हो रहे जाजती को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया है। परंतु कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। अंतता कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अपने कंप्लेंट केस में थाना प्रभारी को 12 वे नंबर का अभियुक्त बनाया है।

केस डिटेल की विस्तृत जानकारी

koderma Court

See also  डुमरी विधानसभा उपचुनाव एग्जिट पोल

case type – complaint Case

filling no     –     6180/2022

Registration no-1556/2022

Viral video सुनने के लिए क्लिक करे

Note ऑडियो की परमाणिकता न्यूज पोर्टल नहीं करता है।

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *