मणिपुर हिंसा एवं आदिवासी महिलाओं के साथ वीभत्स यौन हमले एवं सामूहिक बलात्कार के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

0 minutes, 0 seconds Read

जयनगर माले प्रखंड कमेटी की ओर से पिपचो बाजार से पेट्रोल पंप तक प्रतिवाद मार्च किया गया मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रखण्ड सचिव अशोक यादव, मध्य जोन लोकल कमेटी सचिव असगर अंसारी कर रहे थे यह मार्च बाजार होते होते चौक पर सभा मे तब्दील हो गया ।

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव राजेंद्र मेहता, एक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि मणिपुर पिछले दो महीने से जल रहा है। वहाँ सैकड़ो हत्याएं हो रही है , और ये भाजपा के डबल इंजन की सरकार तमाशबीन बनी हुई है ।

Whatsapp Group

इतना ही नही जब पिछले दो दिन पहले एक ऐसा वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो कि पूरे देश को राष्ट्रीय शर्मसार कर दिया और आज पूरे देश मे इस मोदी सरकार के खिलाफ एक आक्रोश बना हुआ है ।

See also  JSSC ने फिर से जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर

उक्त विडियो में आदिवासी समुदाय के दो महिलाओं को पूरा निवस्त्र कर परेड करवाया जा रहा है और भीड़ द्वारा उन महिलाओं के साथ क्रूरता पूर्वक छेड़छाड़ एवं गुप्तांगों में भी हाथ लगाया जा रहा है और आरोप है कि उक्त महिलाओं के साथ सामुहिक बलात्कार भी किया गया है और ये घटना तब हुई जब देश के गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने एक सभा किया ।

राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा विडियो से साफ साफ पता चलता है कि भाजपा के शासन काल मे ऐसे रेपिष्टों और विभत्सक घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्त्वों का मन बढ़ा हुआ है , और ये तब बढ़ा हुआ है जब गुजरात विल्किस बानो के रेपिष्टों को अमृतकाल का हवाला देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया । आदिवासी , दलित, पिछड़े अल्पसंख्यकों पर हमला और अत्याचार इस कदर बढ़ा हुआ है कि आपने देखा कि मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब तक कर दिया जाता है ।

See also  गुरु नानक देव के जन्मोत्सव को लेकर छठे दिन निकली प्रभात फेरी

इसलिए पूरे देश मे एक आक्रोश का माहौल है और ये आक्रोश भाजपा जैसे जुमला फैलाने वाली पार्टी को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। प्रतिवाद मार्च को चांद अख्तर, कौलेशवर राणा, हकीम खान, इस्लाम अंसारी, शहादत अंसारी, देवानंद सिंह, शंभू नाथ वर्मा, श्रीकांत ठाकुर, रामचंद्र साव ने संबोधित किया इस मौके पर अनेकों लोग उपस्थित थे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *