जयनगर माले प्रखंड कमेटी की ओर से पिपचो बाजार से पेट्रोल पंप तक प्रतिवाद मार्च किया गया मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रखण्ड सचिव अशोक यादव, मध्य जोन लोकल कमेटी सचिव असगर अंसारी कर रहे थे यह मार्च बाजार होते होते चौक पर सभा मे तब्दील हो गया ।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव राजेंद्र मेहता, एक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि मणिपुर पिछले दो महीने से जल रहा है। वहाँ सैकड़ो हत्याएं हो रही है , और ये भाजपा के डबल इंजन की सरकार तमाशबीन बनी हुई है ।
इतना ही नही जब पिछले दो दिन पहले एक ऐसा वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो कि पूरे देश को राष्ट्रीय शर्मसार कर दिया और आज पूरे देश मे इस मोदी सरकार के खिलाफ एक आक्रोश बना हुआ है ।
उक्त विडियो में आदिवासी समुदाय के दो महिलाओं को पूरा निवस्त्र कर परेड करवाया जा रहा है और भीड़ द्वारा उन महिलाओं के साथ क्रूरता पूर्वक छेड़छाड़ एवं गुप्तांगों में भी हाथ लगाया जा रहा है और आरोप है कि उक्त महिलाओं के साथ सामुहिक बलात्कार भी किया गया है और ये घटना तब हुई जब देश के गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने एक सभा किया ।
राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा विडियो से साफ साफ पता चलता है कि भाजपा के शासन काल मे ऐसे रेपिष्टों और विभत्सक घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्त्वों का मन बढ़ा हुआ है , और ये तब बढ़ा हुआ है जब गुजरात विल्किस बानो के रेपिष्टों को अमृतकाल का हवाला देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया । आदिवासी , दलित, पिछड़े अल्पसंख्यकों पर हमला और अत्याचार इस कदर बढ़ा हुआ है कि आपने देखा कि मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब तक कर दिया जाता है ।
इसलिए पूरे देश मे एक आक्रोश का माहौल है और ये आक्रोश भाजपा जैसे जुमला फैलाने वाली पार्टी को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। प्रतिवाद मार्च को चांद अख्तर, कौलेशवर राणा, हकीम खान, इस्लाम अंसारी, शहादत अंसारी, देवानंद सिंह, शंभू नाथ वर्मा, श्रीकांत ठाकुर, रामचंद्र साव ने संबोधित किया इस मौके पर अनेकों लोग उपस्थित थे।