Ranchi पतंजलि आईएएस अकादमी के संचालक संजय तिवारी पर उनके ही संस्थान में पढ़ा रहे शिक्षक नवनीत निरंजन ने किया जानलेवा हमला, । घटना 26 जून रात्रि 10:00 बजे की है संस्थान के निदेशक ने बताया की नवनीत रंजन नशे की हालत में उनके साथ हाथापाई भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां देने लगा। किसी तरह से संजय तिवारी उनसे पीछा छुड़ाकर भाग्य और लालपुर थाने में जाकर आवेदन दिया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
See also JSSC ने 5 परीक्षाकेंद्रो की परीक्षा किया रद्द, अभ्यर्थियों की बड़ी जीत, होगी फिर से परीक्षा