JPSC MAINS परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षक घूम रहे हैं पतरातू डैम

author
0 minutes, 1 second Read

जेपीएससी की परीक्षा हमेशा हमेशा विवादों में रहा है। यहां तक की जेपीएससी प्रथम  जेपीएससी द्वितीय मैं हूं भी गड़बड़ी की जांच  की बातें सामने आई। कुछ ऑफिसर अयोग्य भी घोषित किए गए।

इसी तरह सातवीं  जेपीएससी से खबर आई। बावजूद  सरकार द्वारा जल्दबाजी  नियुक्ति दे दिया गया। सातवीं से दसवीं जेपीएससी में नियुक्त  अधिकारी को एसीबी द्वारा घूस लेते भी पकड़ा गया। और पड़कर जेल भी भेजा गया।

Whatsapp Group

वर्तमान समय जेपीएससी मेंस की परीक्षा  आयोजित किया गया। और

अब JPSC MAINS परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षक  खुले आम  पतरातू डैम घूमने की खबर आ रही है। परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता पर उठ रहे हैं सवाल उठना जायज है।

See also  झारखंड पुलिस भर्ती का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, भर्ती में हो सकता है देरी

जेपीएससी में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिक्षकों को कॉपी जांचने के समय सीमा के बीच में घूमने ले जाया गया हो ऐसे में आयोग और परीक्षा प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ रही है। परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया को लेकर गोपनीयता बरती जा रही जाती है,।

कॉफी जांच ने के दौरान शिक्षक को के बाहर घूमने जाने और गोपनीयता को लेकर सेक्रेटरी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बाहर घूमने से आखिर कैसे गोपनीयता भंग हो रही है शिक्षक कंप्यूटर पर कॉपी जांच रहे हैं।

See also  मुख्यमंत्री सृजन रोजगार योजना सिर्फ धोखा!

यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि जेपीएससी जैसा प्रतिष्ठित परीक्षा  खुले आम इस तरह घूमना कहां तक सार्थक साबित होता है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *