Delhi University का मजाक, छात्रों का रेस्टुरेंट में परीक्षा, बिहार बिना कारण के बदनाम

0 minutes, 7 seconds Read

Delhi University NEWS   दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में ओपन लर्निंग के छात्र अब टेंट में परीक्षा देने को मजबूर हैं। छात्र द्वारा कॉलेज प्रशासन का मजाक उड़ाते हुए रिल्स और तस्वीरें इंस्टाग्राम और उन सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। ऐसी हालत मोतीलाल नेहरू कॉलेज की है। इस तरह का तस्वीर पूर्व में बिहार के विश्वविद्यालय या स्कूल कॉलेज में देखने या सुनने मिला करता था।

10- 10का एक समूह बनाया गया जहां छात्र परीक्षा शुरू होने का इंतजार करते नजर आए हैं। क्लस्टर को t1 t2 t3 नामक तीन केंद्रों में विभाजित किया गया था।

Whatsapp Group

बातचीत करते हुए ओपन लर्निंग डिपार्टमेंट से बीकॉम परीक्षार्थी ने बताया कि 28 दिसंबर को से परीक्षा शुरू हुआ और कड़ाके की ठंड में तंबू के नीचे परीक्षा देने को मजबूर है। इस कड़ाके के ठंड में परीक्षा किस तरह से लिखा हूं यह मैं ही समझ सकता हूं। छात्रों ने यहां तक कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में भेदभाव है हम खुले में परीक्षा देते हैं और नियमित छात्र को परीक्षा के लिए कक्षाएं दिए जाते हैं।

See also  पिछले 5 वर्षों में 79% High Court जज upper cast से, जजों की नियुक्ति की पारदर्शिता को लेकर बहस गर्म

यूनिवर्सिटी को फीस के तौर पर हम लोग भी निर्धारित फीस को भी देते हैं। बावजूद हम लोगों के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेज प्रशासन का हाल है।

Delhi University में नकल करना आसान, बिहार का रिकॉर्ड फेल

Delhi University में छात्र को ऐसे बैठाया गया है जैसे किसी होटल या रेस्टोरेंट में टेबल लगाई जाती है।  एक ही कक्षा के छात्र एक दूसरे के सामने बैठे हैं और एक ही टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। इससे छात्रों के लिए नकल करना ज्यादा ही आसान हो गया है। कालकाजी से बीकॉम प्रथम वर्ष के ओपन लर्निंग छात्र ने बताया नकल करना बहुत ही आसान हो गया है लेकिन शिक्षक सख्त है फिर भी इससे तो मदद मिल ही जाती है।

See also  छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन संपन्न, 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित, 2-3 अक्टूबर को बोनस सत्याग्रह का फैसला

Delhi University के अरविंदो कॉलेज में बैठने की जगह दिखाई इंस्टाग्राम पर वायरल व्यू में दिखाया गया है जहां खुले में कुर्सियां और टेबल रखी हुई है यूज़र ने कालेज प्रशासन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह व्यवस्था रोमांटिक लग रही है कोई एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं और बात कर सकता है यह शादी के इंतजाम जैसा लग रहा है रेल वायरल हो रहा है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *