Jpsc news 11 वीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन के लिए एक सप्ताह अतिरिक्त समय की मांग करने कार्यालय पहुंचकर अभ्यर्थी ने आवेदन दिया।
7-10 वीं जेपीएससी के लगभग दो साल बाद आयोग ने 11 वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञप्ति संख्या 1/2024 संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की एक फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसमें समय समाप्ति से एक सप्ताह पहले से सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थी फार्म भरने में असमर्थ रहे, बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के तबादले से पिछड़े वर्ग व EWS के अभ्यर्थियों का जाति व स्थानीय प्रमाण पत्र नहीं बन सका जिससे व आरक्षण से वंचित रह गए, फार्म भरने के क्रम में हुई त्रुटि को संशोधन करने का समय नहीं दिया गया।
इसलिए अभ्यर्थी को आवेदन करने हेतु एक सप्ताह अतिरिक्त समय दिया जाय, एक वर्ष की तय समय पर परीक्षा प्रक्रिया पुरी की जाय, पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो जिसमें परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी की पहले के रिकार्ड की जांच हो ,प्रश्न पत्र के ओ एम आर सीट सार्वजनिक करना, परिणाम के साथ कट ऑफ मार्क्स जारी करना, साक्षात्कार की विडियो रिकॉर्डिंग करना, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार सामने आती है तो इसकी जिम्मेवारी आयोग की होनी चाहिए आदि तकनीकी अपनाया जाना चाहिए ।
अभ्यर्थी की मांग को लेकर झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी , उमेश कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, दिनेश कुमार,रिशी शुक्ला व अन्य अभ्यर्थी मिलकर आवेदन दिया।
11 वीं जेपीएससी में आवेदन के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाय : इमाम*