सिम कार्ड का कोना एक साइड से क्यों कटा होता है ? क्या आप इस रहस्य को जानते है ?

0 minutes, 25 seconds Read

SIM CARD  : तकनिकी  के विकास ने हमारे जीवन को बहुत ही सरल  बना दिया है । समय के साथ तकनीक बढ़ता गया , आम जानो की सुविधा  भी बढ़ी । SIM  CARD  यु कहें तो अब आम जानो की जरुरत बन गई है। सिमकार्ड नहीं तो जीवन नहीं, ऐसा लोगों  में धरना बनती जा रहा  है।

why sim card is necessary? सिम कार्ड क्यों जरुरी हो गया है ?   

Whatsapp Group

सिम कार्ड जरूरी हो गया ही क्योकि बदलते समय के साथ इंटरनेट की जरुरत बढ़ी। इंटरनेट  के  लिए मोबाइल आज कल पहली पसंद  है। आज के समय में हर परिवार या घर में 2 से 4 स्मार्ट फ़ोन हो गए है। स्मार्टफोन हो या बेसिक मोबाइल , सिमकार्ड के बिना कोई उपयोग नहीं है ।

शुरुआत में सिम कार्ड का उपयोग 

शुरुआत के समय में जब मोबाइल आया था तब सिम कार्ड का उपयोग calling या मैसेज के लिए होता था। एक सिम कार्ड लेने के लिए सोचना पड़ता था । समय के साथ सिमकार्ड की उपलब्धता बढ़ी , आज प्रत्येक लोगो के स्मार्ट phone में 2 सिमकार्ड शौक से रखते  है।

See also  2022 WhatsApp बंद सामने आई वजह , यूजर्स हो जाएंगे परेशान अगर नहीं हुआ

शुरूआती में सिम कार्ड का डिज़ाइन कैसा था ? how sim card design in initial stage? 

समय में सिमकार्ड  एक कोने  से कटे नहीं होते थे शायद आपको पता होगा । mobile फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड जब पहली बर बांया गया था तब वो पूरी तरह लग थी। sim कार्ड में किसी प्रकार का कट नहीं  था, पूरी तरह से चकोर थी।

why sim card is cut from one side?  sim कार्ड एक  कोने से कटे क्यों होते है ?

सिम कार्ड में किसी प्रकार का निशान नहीं होने से सिमकार्ड लगने में दिक्कत होती थी। जिससे आम जाने में समस्या  होने  लगी की सिम कार्ड किसे लगाया जाए ।  hit  & trail  मेथोड के अनुसार लगाने में दिक्कत के कारन , बहुत बार सिम कार्ड मोबाइल में उल्टा लग जाता था ।सिम कार्ड में किसी प्रकार का निशान नहीं होने से सिमकार्ड लगने में दिक्कत होती थी।

See also  चार पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए महिंद्रा ने दिया नए साल में सुनहरा तोहफा ,अब सिर्फ 10 लाख में महिंद्रा थार।

जिससे आम जाने में समस्या  होने  लगी की सिम कार्ड किसे लगाया जाए ।  hit  & trail  मेथोड के अनुसार लगाने में दिक्कत के कारन , बहुत बार सिम कार्ड मोबाइल में उल्टा लग जाता था ।

बार बार ऐसा होने के कारण सिम कार्ड में ख़राब हो जाती थी।

कब से सिम कार्ड में कट लगाए जाने लगा । how long sim card s cut?

समय के साथ सुविधा बढ़ाने के लिए टेलीकॉम कमपनी ने सिम कार्ड में एक कोन से कट  लगाना शुरू किया। ताकि सिम कार्ड से पता चले की सिम किधर से लगाना है। मोबाइल निर्माता कोम्पनिओ ने भी सिम कार्ड स्लॉट को कट के हिसाब से बनाने लगे।

 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *