GNWL,RLWL,PQWL,TQWL का मतलब क्या होता है train ticket बर्थ कन्फर्म लिस्ट किस तरह के वेटिंग में ज्यादा होता है

0 minutes, 24 seconds Read

Indian railways News भारतीय रेल भारतीय नागरिकों को रेलवे में सफर इतना सुगम बना दिया है कि लोग प्लेन से भी ज्यादा ट्रेन में सफर करते हैं लेकिन यात्रियों को सबसे बड़ी समस्या होती है रेलवे टिकट का कंफर्म होना। ट्रेन की टिकटें कंफर्म नहीं मिलने पर टिकट को वेटिंग लिस्ट के रूप में रेलवे टिकट जारी करता है।

वेटिंग लिस्ट भी कई प्रकार के होते हैं जैसे GNWL,RLWL,PQWL,TQWL होते हैं। लेकिन बहुत से यात्री इस तरह का वेटिंग लिस्ट का मतलब नहीं समझ पाते हैं। और टिकट कंफर्म होने ना होने का पता नहीं चल पाता है। आज आपको हम बताते हैं कौन सी टिकट जो वेटिंग लिस्ट में है कंफर्म होगी या कितने उनके कंफर्म होने के चांसेस होते हैं।

Whatsapp Group

GNWL वेटिंग टिकट का क्या मतलब होता है कंफर्म होने क्या-क्या चांसेस है

GNWL यदि ट्रेन टिकट पर इस तरह का वेटिंग लिखा हो तो इसका मतलब होता है जनरल वेटिंग लिस्ट(General waiting List)। GNWL वेटिंग लिस्ट टिकट उस समय जारी किया जाता है जब कोई ट्रेन आरंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक के लिए टिकट काटा गया होता है।

See also  Kendriya vidyalay ने जारी किया PRT,TGT,PRT परीक्षा तिथि , 7 फरवरी शुरू से होगी परीक्षा, विस्तृत जानकारी यहां पर

आइए इसको और अच्छे से समझते हैं कोई ट्रेन धनबाद से शुरू होती है और पटना जाती है। इस स्थिति में धनबाद से टिकट पटना के लिए लेते हैं तो ऐसी स्थिति में GNWL वेटिंग टिकट दिया जाता है। इस तरह के टिकट का कंफर्म होने का संभावना बहुत ही ज्यादा होता है। क्योंकि जहां से ट्रेन खुलता है टिकट का कोटा ज्यादा होता है।

RLWL वेटिंग टिकट का क्या मतलब होता है और कन्फर्म के कितना चांस होते हैं

RLWL का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट(Remote Location Waiting List)। RLWL  टिकट उस स्थिति में मिलता है जब ट्रेन की प्रारंभिक से अंतिम के बीच में टिकट बुक किया जाता हूं।

इसको हम इस तरह से समझते हैं ट्रेन हावड़ा से खुलकर नई दिल्ली जाती है। टिकट बुकिंग कोडरमा से कानपुर के लिए करते हैं। इस स्थिति में अगर वेटिंग लिस्ट मिलता हो तो RLWL मिलेगा इस तरह के टिकट का कंफर्म होने का चांसेस GNWL की तुलना में बहुत कम होता है क्योंकि इसका कोई कोटा नहीं होता बल्कि इन दो स्टेशनों के बीच में कोई कंफर्म टिकट कैंसिल हो तो वेटिंग लिस्ट कम हो जाता है।

See also  Realme का 5G smartphone 3 कैमरा 256GB स्टोरेज के साथ , oppo samsung Xiaomi के होश उड़ गए सस्ते दाम से, जानिए खास क्या है

PQWL का क्या मतलब होता है कंफर्म होने के कितने चांस हैं

PQWL का मतलब पूल कोटा वेटिंग लिस्ट(POOLED QUOTA WAITING LIST) होता है । PQWL TICKET छोटे स्टेशन से लेने पर मिलता है। इसको हम इस तरह से समझते हैं । लंबी दूरी की ट्रेन ट्रेन में जब छोटे स्टेशन से टिकट का बुकिंग किया जाता है तब इस तरह का वेटिंग मिलता है एग्जांपल के लिए हावड़ा से नई दिल्ली के लिए टिकट बुक करते हैं। अगर आप हजारीबाग रोड से टिकट का वेटिंग लिस्ट लेते हैं तो आपको PQWL टिकट वेटिंग मिलेगा। इस टिकट का कंफर्म होने का चांसेस ना के बराबर होता है।

TQWL वेटिंग टिकट क्या होता है कंफर्म होने के कितने चांस हैं

TQWL का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (tatkal quota waiting List) 

वैसे टिकट जो तत्काल में काटे जाते हैं तत्काल का ऐप जो लिमिट है उसमें अगर टिकट कंफर्म नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में जो भी टिकटें होती हैं उसे तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है। TQWL ना के बराबर कंफर्म होता है।

तो इस आर्टिकल के द्वारा आप लोगों को भी जागरूक करें कि टिकट लेने से पहले कैसे बुक करें और अपना यात्रा कैसे सुनिश्चित करें ताकि ट्रेन का सफर मैं कोई परेशानी ना हो।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *