संचार 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में alumni में डिप्लोमा पत्रकारिता के छात्रों द्वारा संचार 2024 का आयोजन 24 फरवरी किया गया। जिसमे 1995 से लेकर अब तक के दिग्गज पत्रकारों ने समारोह में भाग लिया।
2023 – 24 के वर्तमान छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए संचार 2024 को यादगार प्रोफेसर सीमा मैडम के देख रेख में बनाया गया। इस कार्यक्रम के जरिए विश्वविद्यालय का दक्षिण परिसर एक बार फिर से नई पुरानी यादों को समेटने वाला मौका बन गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में बखूबी महसूस किया।
विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में बहुत लंबे समय बाद इस तरह का एलुमिनी मीट कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए साउथ कैंपस में संचालित जर्नलिज्म पाठ्यक्रम पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जनरल के विभाग प्रमुख अनिल राय ने एलुमिनी मीट ‘संचार2024’ में ऐलान किया कि पत्रकारिता विभाग के लिए जल्द ही स्टूडियो का निर्माण कैंपस में कराया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने फंड जारी कर दिया है। स्टूडियो बनने से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा तथा वह इस स्टूडियो के बन जाने के बाद खबरों को लिखने से लेकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने की संपूर्ण प्रक्रिया सीखने में मदद मिलेगी।
जानकारी के लिए आप लोग को यह भी बता दें कि संचार 2024 में साल 1995 से लेकर वर्तमान समय तक के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन सीमा भारती वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा और प्रोफेसर सुधा ने दीप प्रजलान कर शुरूआत किया। अरविंद मोहन 45 साल लोगों से साउथ कैंपस से जुड़े हुए हैं । जब से साउथ कैंपस का नींव रखी गई थी ।उनका छात्रों से लगाव और प्यार उन्हें यहां जोड़े रखता है ऐसा उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बताया।पत्रकारिता से जुड़े और नए बच्चों के साथ उन्होंने मीडिया जगत के अनुभव को साझा कर छात्रों को बताया।
पूरा कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जोश के साथ मीडिया जगत से आए तमाम बड़े-बड़े दिग्गज ने हिस्सा लेकर पुराने दिनों को याद कर इस वर्तमान समय के बच्चों में पत्रकारिता के भविष्य के बारे में बताया।
छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स के साथ खुले मंच के माध्यम से बातचीत किया । कुछ सीनियर्स ने मीडिया में करियर की शुरुआत करने में आने वाले परेशानियों को बताकर कर वर्तमान छात्रों को अल्टरनेट पत्रकारिता करने के बारे में भी अपना जीवन अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान कोर्स में अध्यापन का कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा और अखिलेश चंद्र ने अपने अनुभव को साझा किया। न्यूज़ 24 में कार्यरत एवं साउथ कैंपस हिंदी पत्रकारिता विभाग के शिक्षक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि मीडिया के क्षेत्र में संभावना संभावनाओं की कमी नहीं है लेकिन चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहने की भी जरूरत है। कार्यक्रम को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर किया गया था।
कार्यक्रम के सफल आयोजन किए जाने से दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ कैंपस में हिंदी विभाग के डिप्लोमा इन जर्नलिज्म छात्रों का पूरे कैंपस में चर्चा का विषय बना रहा।