डुमरी उपचुनाव बना दिलचस्प, एनडीए और यूपीए में खलबली

author
0 minutes, 1 second Read

Giridih  खतियानी मोर्चा ने तीसरा विकल्प के लिए AIMIM से किया गठबंधन। जेकेएम के संयोजक सूर्य सिंह बेसरा व एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से रांची के पुराने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दिया। ‌

बेसरा साहब ने कहा डुमरी उपचुनाव में आजसू पार्टी और जेएमएम पार्टी के काला चेहरा सबके सामने उजागर करेंगे और दोनो प्रत्याशी को जनता की सहयोग से धूल चटाएंगे और 2024 में नया विकल्प तैयार करेंगे। इमाम सफी ने कहा बहुत जल्द खतियान मोर्चा में अन्य घटक दलों को शामिल किया जाएगा। ‌

Whatsapp Group
See also  शहीदी सप्ताह का सातवां दिन हुई श्री अखंड पाठ की समाप्ति कीर्तन दीवान

बताते चलें आजसू पार्टी के सुदेश महतो पर जेकेएम के प्रत्याशी को हाईजैक करने पर बेसरा जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट जाने की बात कही है। मौके पर इमाम सफी, मंसूर आलम, राजकुमार मिंज,रवि पीटर, रक़ीब आलम,सूधीर मुंडु,ललित महतो आदि मौजूद रहे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *