पहले जिला में SDPO अब जिला के पुलिस कप्तान, ये तो होना ही था…

0 minutes, 1 second Read

jharkhand News झारखंड में आईएस में नवप्रोन्नोत दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह जिले का एसपी बनाया गया है। कल के ही झारखंड के कार्मिक विभाग के द्वारा विभिन्न आईपीएस अफसर अफसरों का तबादला किया गया। सरकार ने जींस 7 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया उसमें से एक गिरिडीह जिले के लिए नो नियुक्त किए गए एसपी दीपक कुमार शर्मा का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि बीते दिनों में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दीपक शर्मा को 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया। बतौर एसपी के रूप में राज के सबसे संवेदनशील जिलों में से एक गिरिडीह जिला सौंपा गया है। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने सेरेमनी में दीपक शर्मा समेत 2699 तबीयत को बैज लगाकर सम्मानित किया था।

Whatsapp Group
See also  कस्तूरबा विद्यालय 8वीं क्लास की छात्रा बच्ची को जन्म दिया ,प्रेमी जानकर हैरान हो जाएंगे

गौर करने वाली बात यह है कि नवनियुक्त एसपी दीपक कुमार शर्मा इससे पहले भी गिरिडीह जिले में 2016 से2018 में बगोदर सरिया के एसडीपीओ भी रह चुके हैं। दीपक शर्मा के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के जनता बताते हैं कि कार्यकाल में जिस तरह से दीपक कुमार शर्मा ने क्षेत्र के वासियों को जिस मधुरता मृदुभाषी के साथ बातचीत और समाधान किया करते थे उसे लोग गो का पुलिस विभाग पर गौरवान्वित महसूस करने लगे थे।

सरिया क्षेत्र के निवासी बताते हैं कि अब पूर्व में रहे एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा पूरे गिरिडीह जिले के कप्तान बन चुके हैं तो आशा और उम्मीद है कि जिस तरह से सरिया में उन्होंने काम किया है पूरे गिरिडीह जिले में काम करेंगे। एक न्यूज़ पोर्टल न्यूजविंग के अनुसार बातचीत में कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि शुक्रवार से गिरिडीह जिला में योगदान देंगे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *