विधायक चुनाव में NOTA को हराकर पहली जीत दर्ज हुई,

0 minutes, 1 second Read

भारत के चुनाव इतिहास में जनता कितनी जागरूक है पहली बार देखने को मिला। जब से भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक कैंडिडेट के रूप में नोटा का ऑप्शन दिया है जागरूक जनता अब नोटा की ओर वोटिंग करने लगे हैं।

हाल ही में देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए बिहार के मोकामा सीट पर आरजेडी मुंबई की अंधेरी इस सीट पर उद्धव कैंप और तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर टीआरएस की जीत मिली। जबकि बिहार के गोपालगंज सीट और यूपी के 34 सीट गोला गोरखनाथ सेठ आदमपुर सीट और धाम नगर सीट पर बीजेपी को दर्ज मिले

Whatsapp Group
See also  रामगढ़ उपचुनाव : मतदान शुरू मतदाताओं में काफी उत्साह

सबसे ध्यान देने वाली बात यह रही कि मुंबई की अंधेरी पूर्वी विधानसभा सीट का रहा जहां उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी नोटा को हराकर जीत दर्ज की क्योंकि यहां पर नोटा को 12691 वोट प्राप्त हुए और यह दूसरे स्थान पर रहा या बीजेपी जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में भी नहीं रही थी।

महाराष्ट्र अगर बात करें चुनाव रिजल्ट की तो रुतुजा रमेश लटके जो शिवसेना उद्धव ठाकरे तरफ से चुनाव मैदान में थे 66247 एवं वोट प्राप्त हुए और 283 पोस्टल बैलट वोट प्राप्त।

See also  रामगढ़ उपचुनाव : मतदान शुरू मतदाताओं में काफी उत्साह

वही किसी को 1515 वोट प्राप्त हुए किसी को 900 वोट प्राप्त हुए 1531 वोट प्राप्त हुए। लेकिन सबसे गौर करने वाली बात यह रही कि NOTA को 12776 वोट ईवीएम वोट प्राप्त हुए साथ ही साथ 30 पोस्टल बैलट वोट प्राप्त हुए इसे कुल मिलाकर 12806 वोट प्राप्त हुए कुल मिलाकर यूं कहें कि लोग जागरूक होते जा रहे हैं अब NOTA ओर ध्यान दे रहे हैं।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *