बैंक में भर्ती होने का सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी एकदम आसान

0 minutes, 9 seconds Read

Sarkari Naukari बैंक में भर्ती होने का सपना, अधिकारी पद पर नौकरी करने का सपना हर युवा का सपना होता है और कई सालों से मेहनत करते रहते हैं की वह बैंक में अधिकारी पद पर नौकरी करें।

अगर आप कर रहे हैं बैंक की तैयारी तो आपके लिए है सुनहरा मौका।

Whatsapp Group

SBI ने निकाली हैं 2000 वेकेंसी। भर्ती SBI (PO) (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर) पद के लिए है। वेकेंसी की कुल संख्या 2000 की है।

जिसमे जनरल:- 810

See also  SCC : पुलिस भर्ती के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 30 सितम्बर आवेदन की अंतिम तिथि

ओबीसी:- 540

ईडब्ल्यूएस:- 200

एससी:- 300

एसटी:- 150

कुल:- 2000

 

भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन:- बैचलर डिग्री किसी भी स्ट्रीम से।

उम्र:- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक की है।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से चालू हो चुकी है। फॉर्म भरने की अखरी तारीख 27 सितंबर तक ही है।

SBI की प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर में होगी। छात्रों को सिर्फ दो से ढाई महीने का ही समय मिलेगा पढ़ने का और रिवीजन करने का।

आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वालों को ₹750 की फीस का भुक्तान करना होगा तथा एसटी और एससी कैटेगरी के छात्रों को फीस की छूट दी गई है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *