Dsssb की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी विद्यार्थियों के लिए आ गई है । Dsssb ने अपना नया वैकेंसी जारी कर दिया है एडवर्टिजमेंट 8/ 2022 के जरिए।
इस जॉब वैकेंसी के जरिए फिजिकल एजुकेशन टीचर , नर्सरी टीचर और TGT टीचर की भर्ती होगे। एडवर्टिजमेंट कि तिथि 14 /10/ 2022 दिखाया गया है।
किंतु वेबसाइट पर 16/10/2022 को अपलोड किया गया। Dsssb का वेबसाइट पिछले कुछ दिनों से सुनो चल रहा था। वेबसाइट ओपन होते ही dsssb का वैकेंसी नोटिस अपलोड कर दिया गया ।
19/10/2022 से ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18/11/2022 तक है।
DSSSB के तहत बहुत सारे पदों को भरना है।
इस एडवर्टिजमेंट में सबसे ज्यादा वैकेंसी फिजिकल एजुकेशन के लिए है जबकि tgt लेवल के के लिए ज्यादा वैकेंसी अभी जारी नहीं हुआ सिर्फ एक ही विषय के लिए जारी हुआ है।
Dsssb की भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल एजुकेशन के 201 डोमेस्टिक संस टीचर के 201 tgt कंप्यूटर साइंस के कुछ लाइब्रेरियन के 100 और असिस्टेंट टीचर नर्सरी के चार पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां पर दो का विभाजन रे निवार किया गया है।
शैक्षणिक योगिता
जी ट्रिपल एस बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए या फिर संबंधित क्षेत्र में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि एज रिलैक्सेशन के अनुसार यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
Dsssb असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2022 में आवेदन करने के लिए
- आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें क्लिक करें।
- होम पेज पर जाकर dsssb और टीचर वैरीयस पोस्ट ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें पंजीकरण संख्या व पासवर्ड फोन पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरे मांगे गए दस्तावेज जरूरी स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- भविष के संदर्भ के लिए इसे डेक्सटॉप पर सेव कर ले
TGT PGT ka advertisement kab tak aane wala hai
एक सूत्र के अनुसार DSSSB मैं TGT अस्तर की बहुत सारी वैकेंसी बहुत जलाने वाली है फुल स्टॉप TGT के साथ-साथ PGT नर्सरी एंटी अंसारी वैकेंसी आई एसएससी एडवर्टिजमेंट धार्मिक की तैयारी कर लिया गया है ।
एक सूत्र के अनुसार DSSSB SB के N वैकेंसी एडवर्टिजमेंट बहुत जल्द जा देखकर दिया जाएगा। दिल्ली में अगर MCD चुनाव की घोषणा अगर नहीं होती है तो दिसंबर से जनवरी के पहले ही TGT पीजीटी और अंत सारे लेवल के शिक्षकों की भर्ती का व्हाट इज में जारी कर दिया जाएगा।
आगे आने वाले वैकेंसी की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर ले।