PM kisan yojna करोड़ो किसानों को मिला दिवाली GIFT, मोदी ने ट्रांसफर किए 12वी किस्त 2000

author
0 minutes, 15 seconds Read

PM kisan yojna 12 instalments  के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम पीएम किसान योजना के तहत किसानों को रूपये160000000 राशि जारी कर दिए।

PM kisan Yojna / pm kisan yojna 12th instalment

PM Kisan yojna के तहत प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वी किस्त किसानों को जारी कर दी गई है। किसानों से पहले देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में रूपये 2000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं। नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना के तहत किसानों को रूपये160000000 की राशि जारी कर दी। पीएम किसान योजना के तहत 12वी किस्त के रूप में जारी किया गया।

Whatsapp Group

बताते चलें कि पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड है।

See also  CBSE ने 10वीं और 12वीं board के लिए जारी किया नई गाइडलाइन

21000 करोड़ रुपए जारी किए गए थे 11th किस्त में 

नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की अगर हमें किस के रूप में 21000 करोड रुपए जारी किए थे। बताते चलें कि पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को रूपये 6000 तीन किस्तों में दो रूपये 2000 आर्थिक सहायता देते हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान योजना अब तक रूपये200000 ट्रांसफर किए जा चुके हैं

अपना नाम चेक करने के लिए करें यह काम 

  • सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
  • यहां Click  करे ।
  • होम पेज पर menu पर बार देखें और यहां farmer corner पर जाएं।
  • यहां beneficiary list per click /tap करे।
  • आप की स्क्रीन में एक पेज खुलेगा।
  • आप स्टेट में dropdown-menu से अपने राज को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद दूसरे टाइप में जिला तीसरे में तहसील उप जिला चौथे में ब्लॉक पांचवें में अपने गांव का नाम चुने।
  • इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करते ही पूरे गांव के लिस्ट आपके सामने आ जाएंगे।
See also  सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बताया विरोधाभास, ऐसा कैसे हो सकता

यह भी पढ़े जब आती आवासीय गोल आपकी सरकार आपके द्वार योजना फेल

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *