Mumbai Kolkata mail ट्रेन संख्या 12321 एवं ट्रेन संख्या 12322 मुंबई से हावड़ा और हावड़ा से मुंबई मेल का ठहराव अब परसाबाद रेलवे स्टेशन पर भी होगा। इस बाबत भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोडरमा सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया है।
परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का तारा को मांग बहुत लंबे समय से चला आ रहा था। अब लोगों के बीच परशाबाद रेलवे स्टेशन पर मुंबई हावड़ा मेल प्रतिदिन होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10/01/2024 को माननीय मंत्री को पत्र के माध्यम से बताया कि मुंबई हावड़ा मेल के 18 /12/2023 के मांग को लेकर स्वीकृति दे दी गई है।
आपको बताते चलें कि कोडरमा संसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 18 दिसंबर 2023 को भारत के रेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था की ट्रेन नंबर 12321/12322 का परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने की कृपा की जाए।