Howrah Mumbai mail का ठहराव अब परसाबाद रेलवे स्टेशन पर भी

0 minutes, 17 seconds Read

Mumbai Kolkata mail    ट्रेन संख्या 12321 एवं ट्रेन संख्या 12322 मुंबई से हावड़ा  और हावड़ा से मुंबई मेल का ठहराव अब परसाबाद रेलवे स्टेशन पर भी होगा। इस बाबत भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोडरमा सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया है।

परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का तारा को मांग बहुत लंबे समय से चला आ रहा था। अब लोगों के बीच परशाबाद रेलवे स्टेशन पर मुंबई हावड़ा मेल  प्रतिदिन होगा।

Whatsapp Group
See also  अब एक साथ ले सकते हैं 2 डिग्री ,UGC ने दिया निर्देश बिना माइग्रेशन व स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के ही होगा नामांकन ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10/01/2024 को माननीय मंत्री को पत्र के माध्यम से  बताया कि  मुंबई हावड़ा मेल के 18 /12/2023 के मांग को लेकर स्वीकृति दे दी गई है।

आपको बताते चलें कि कोडरमा संसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 18 दिसंबर 2023 को भारत के रेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था की ट्रेन नंबर 12321/12322 का परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने की कृपा की जाए।

Howrah Mumbai mail से पहले परसाबाद  रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का  ठहराव

Doon Express
Ganga Damodar Express
Dhanbad  Sasaram Intercity Express
Hatia Purnea Court Kosi Super Express
 Varanasi – Asansol MEMU
Jammu Tawi  kolkata Express 
उक्त ट्रेनों का ठहराव प्रसाद बाद रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं से होता है। अब हावड़ा मुंबई मेल का ठहराव हो जाने से परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव की संख्या बढ़ जाएगी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *