झारखंड पारा शिक्षक टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के सहायक आचार्य नियुक्ति में लिए कट आफ का प्रविधान खत्म करने पर उन्होंने आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि आरक्षण प्रविधान के कारण जो पारा शिक्षक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा से नियुक्ति से वंचित होंगे, उन्हें भी भविष्य में संबंधित वर्ग के रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने की मांग पर भी राज्य सरकार विचार करेगी।
इससे पूर्व भेंटवार्ता के दौरान टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव से मुलाकात की एवं उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। इसपर उन्होंने कहा कि टेट उत्तीर्ण सभी शिक्षकों के मांग के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा सहायक आचार्य की नियुक्ति में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दी गई है।