Greenfield Expressway देश के प्रत्येक राज्यों में एक्सप्रेस-वे बनाने की होड़ चल रही है। अब झारखंड में भी एक्सप्रेस का सपना पूरा होने जा रहा है। वाराणसी से कोलकाता भाया रांची एक्सप्रेस वे का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
610 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में 203 किलोमीटर लंबाई का एक्सप्रेसवे झारखंड के हिस्से में होना है। 10000 करोड रुपए की लागत से झारखंड के हिस्से में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण की लागत आंकी गई है।
NHAI नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी एस के मिश्रा के अनुसार के द्वारा कहा गया है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और झारखंड सीमा में इस सड़क का काम मार्च तक शुरू हो जाने की पूरी संभावना है।
203 km ग्रीन फील्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को 6 भागों में बांटा गया
Nhai के द्वारा दी गई जानकारी में ग्रीनफील्ड expressway वाराणसी और कोलकाता के बीच नई और सबसे तेज कनेक्टिविटी उद्देश्य बनाए जा रहा है ।
203 किलोमीटर वाले हिस्से में झारखंड के हिस्से को 6 भागों में बांट कर निविदा निकाली गई है। इसमें कोशिश है कि कम से कम 2 हिस्से में मार्च तक काम शुरू करा दिया जाएगा।
झारखंड के सभी संबंधित जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कोलकाता वाराणसी एक्सप्रेस वे जो उत्तर प्रदेश के चंदौली से होते हुए बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल के बीच विभिन्न जिलों में बनना है।
किन –किन जिलों से गुजरेगा Greenfield Expressway
धनबाद,बोकारो, रामगढ़ ,रांची, हजारीबाग,और चतरा से होकर झारखंड का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है। इन जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण में तेजी लाने के लिए झारखंड के रामगढ़ में एक विशेष कार्यालय की स्थापना होगी। जो NHAI के द्वारा संचालित होगा।
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड बंगाल के बीच दूर-दूर और तेज गति के साथ-साथ एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे व्यापार में सुविधा होगी।