युवाओं कोJSSC रोजगार देने के मामले में सरकार एक्शन में

0 minutes, 10 seconds Read

Ranchi झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार शपथ के बाद ही युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक्शन में आ गई है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही सीएम ने नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद जेपीएससी, जेएसएससी उन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी, जो पूर्व से लंबित है। ऐसी नियुक्तियों के पूरा होने से राज्य के 50,000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। हालांकि, इन परीक्षाओं में सबसे प्रमुख सहायक आचार्यों के 26,001 पद, जेएसएससी सीजीएल के 2025 पद, सिविल सेवा परीक्षा 342 पद, झारखंड पुलिस में आरक्षी के 4919 पद पर बहाली महत्वपूर्ण है। अगले तीन माह में सहायक आचार्य, सीजीएल और सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। इनकी परीक्षा हो चुकी है और अभ्यर्थियों को रिजल्ट प्रकाशित होने का इंतजार है।

See also  कोडरमा पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को मनमानी करने का दे रखे है छूट ? कोर्ट आदेश लागू करने में भी नाकाम

आवेदक इन परीक्षाओं के परिणाम के इंतजार में

– सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (इंटर और स्नातक) परीक्षा – 26,001 पद

Whatsapp Group

– झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) – 2025 पद

– महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा – 444 पद

– झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2532 पद

– झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 492 पद

– झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा – 583 पद

– झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा – 4919 पद

See also  Jharkhand जाति प्रमाण पत्र बनाना हुआ आसान 1 ही बार बनेगा जाति caste certificate

– आईटीआई इंस्ट्रक्टर प्रतियोगिता परीक्षा – 930 पद – प्रक्रियाधीन

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *