झारखंड में 26001 शिक्षक की बहाली, JSSC करेगा परीक्षा आयोजित

0 minutes, 1 second Read

teacher recruitment 2023 झारखंड में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। नियुक्ति के संबंध में jssc को विभाग द्वारा अधियाचन  भेजी जा चुकी है। इस नियुक्ति में 12869 सहायक अध्यापक पारा शिक्षक संविदा कर्मियों के लिए आरक्षित किए गए हैं । 1 से 5 के लिए 5469 कक्षा 6 से 8 के लिए 7400 आरक्षित किए गए हैं ।परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेटेट सफल होना अनिवार्य है।

वर्तमान समय में 14042 पारा शिक्षक जेटेट सफल हैं। इनमें से कक्षा एक से कक्षा 5 तक प्राथमिक विद्यालय के लिए 9739  शिक्षक और कक्षा 1 से 6 से आठ मध्य विद्यालय के लिए 43035 शिक्षक है। कक्षा 6 से कक्षा 8 में जेटेट सफल सभी शिक्षकों की नियुक्ति होने पर 3097 पद रिक्त रह जाएंगे।

Whatsapp Group
See also  जिला जज सस्पेंड हाई कोर्ट ने दिए आदेश

एक से कक्षा 5 तक के लिए आरक्षित सभी पद के लिए 4270 शिक्षकों की अगली तक इंतजार करना पड़ेगा।

7601 सीट पर 32000 शिक्षकों का होगा प्रतियोगिता

सहायक आचार्य के 26001 पद की सीधी नियुक्ति गरपारा के लिए 13132 पद हैं कक्षा एक से कक्षा 5 के लिए 5531 कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए 7601 पद है। वर्ष 2016 में जैकेट परीक्षा में कुल 5 2837 अभ्यर्थी सफल हुए थे इनमें से कक्षा एक से कक्षा 5 के लिए 16530 और कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए 30307 अभ्यर्थी सफल हुए थे। ऐसे में गैर पारा कोटि के कक्षा 6 से 8 के लिए नियुक्ति 32004 अभ्यार्थी के लिए 7601 सीट है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *