स्नातक स्तरीय JSSC की परीक्षाओं में निर्णायक साबित होगी  पुस्तक : डाॅ. गजाधर महतो 

0 minutes, 2 seconds Read

स्नातक स्तरीय जेएसएससी की परीक्षाओं में निर्णायक साबित होगी  पुस्तक :

रामगढ़ बिरसा चैक भुरकुंडा स्थित ए ला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में गुरूवार को खोरठा में प्रथम पीएचडी धारक डॉ. गजाधर महतो प्रभाकर द्वारा लिखित जेएसएससी स्नात्तक स्त्तरीय परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित खोरठा माॅडल प्रैक्टिस सेट साहित्य एवं व्याकरण पत्र-2 का लोकार्पण हुआ।

Whatsapp Group

खोरठा माॅडल प्रैक्टिस सेट का लोकार्पण करते हुए डॉ. गजाधर महतो प्रभाकर ने कहा कि झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षाओं में अनिवार्य विषय के रूप में खोरठा और अन्य स्थानिय भाषाओं का भारी महत्त्व है। उन्होंने कहा कि बदलते भारत में स्थानीय भाषाओं की जानकारी प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

See also  सिर्फ है दसवीं पास ! बन जाइए CISF, 69000 रुपए की सरकारी नौकरी,आवेदन शुरू

प्रस्तुत पुस्तक इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है। श्री महतो ने बताया कि सचिवालय, नगरपालिका, औद्योगिक प्रशिक्षण, सहायक आचार्य परीक्षा कक्षा (6 से 8) एवं अन्य स्नात्तक स्तरीय परीक्षा के लिए यह मेडल प्रैक्टिस सेट पत्र-2 सामान्य रूप से उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय जेएसएससी की आगामी परीक्षाओं में यह पुस्तक निर्णायक साबित होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य विजयंत कुमार एवं पूर्व प्राचार्य अशोक मिश्रा ने कहा कि हमलोगों के लिए यह बड़ी गर्व की बात है कि हमारे बीच के शिक्षक डाॅ. गजाधर महतो द्वारा लिखित माॅडल प्रैक्टिस सेट साहित्य एवं व्याकरण पत्र-2 का विमोचन हुआ है। यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी।

See also  डुमरी उपचुनाव बना दिलचस्प, एनडीए और यूपीए में खलबली

मौके पर मौके पर ए ला एंगलाइज विद्यालय के प्राचार्य विजयंत कुमार, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश राम, पूर्व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र, शिक्षक अनुराग कुमार, जय किशोर प्रसाद महतो, गौरव कुमार, कंचन सोनी, सूरज देव सिंह, मोहनलाल बेदिया सहित दर्जनो छात्र-छात्राएं मौजूद थें।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *