Matric exam update 14 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए jac बोर्ड ने जिला व प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष 2022 में जैक बोर्ड ने 1936 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित हुई थी किंतु इस बार अभी तक करीब 1400 केंद्रों को निर्धारित किया गया है।
राजधानी रांची की बात करें तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 102 मैट्रिक की परीक्षा के लिए व इंटर की परीक्षा के लिए 57 केंद्र बनाए हैं । रांची में लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए मैट्रिक के परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर जबकि इंटर के परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए गए हैं.। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित होनी है।
बदले हुए पैटर्न से होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने छात्रों से अपील की है कि वे पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा की तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि इस बार बदले हुए पैटर्न से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होनी है जिसमें परीक्षा omr शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी।
दोनों के 40-40 अंक होंगे और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। छात्रों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें, परीक्षा से घबरायें नहीं।