पटना :झारखंड के निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली है । *सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय विधायक है। 2019 के चुनाव में उन्होने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था।* इस बार भी सरयू राय जमशेदपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते है। इसलिए उन्होने जेडीयू की सदस्यता ली हैl और जेडीयू उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। सरयू राय को जेडीयू की सदस्यता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिलाई। इस दौरान झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मौजूद थे। नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और अशोक चौधरी भी मौजूद।
स्थानीय जदयू नेता ने सरयू राय को कहा था सबसे बड़ा ब्लैक मेलर, अब आगे क्या
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक जदयू नेता ने एक मामले को लेकर सरयू राय को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर कहा था।* ऐसे में सरयू राय के जदयू में शामिल होने पर अब जदयू नेता की क्या राय होगी यह देखने वाली बात होगी। *यही नही एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि “झारखंड में जदयू का NDA से कोई गठबंधन नही है” ऐसा बोलकर सरयू राय भ्रम की स्थिति फैलाना चाहते हैं.* इसमें कितनी सच्चाई है यह तो सरयू राय और जदयू के नेताजी ही जाने। बहरहाल सरयू राय के जदयू में शामिल हो जाने से आगामी विधानसभा में उम्मीदवारी को लेकर भ्रम की स्थिति जरूर बन गई है.
अब जदयू के टिकट पर कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा और किसका टिकट कटेगा यह तो वक़्त ही बतायेगा.* इतना तो तय है कि उम्मीदवार अभी से अपनी जमीन तलाशने में जुट चुके हैं. बावजूद उसके किसकी बनी बनाई जमीन खिसक जायेगी और किसका बोया फसल कौन काट लेगा यह बताना मुश्किल है. *अब आगे नेताजी पार्टी में बने रहेंगे या किस ओर करवट लेंगे सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई है.