11th JPSC NOTIFICATION अभ्यर्थी जो काफी लंबे समय से झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी के अंतर्गत होने वाले परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा झारखंड संयुक्त सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन होने जा रहा है।
परीक्षा की तिथि फिलहाल तो घोषित नहीं की गई है लेकिन इसके संबंध में जेपीएससी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि संयुक्त सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में दो पारियों में किया जाएगा झारखंड में जितने भी अभ्यार्थी इंतजार कर रहे थे खाल उसके इंतजार की घड़ी लगभग लगभग खत्म हो चुकी है।
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में आयोग ने झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्त को आगामी झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आयोजन के संबंध में सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है।
झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के सचिव द्वारा उपायुक्तों को कहा गया है कि उपयुक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन प्रक्रियाधीन है।
परीक्षा आयोजन की तिथि की सूचना बाद में सन सूचित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सफल संपादन एवं संचालन हेतु निर्देशानुसार आपको समन्वयक नियुक्त किया जाता है। परीक्षा के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन तथा समन्वय हेतु अपने अधीनस्थ किसी वरीय प्रशासनिक पदाधकारी को नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया जाए।
तब की आवश्यकता अनुसार परीक्षा आयोजित संपर्क स्थापित किया जा सके। प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी आपके जिला मुख्यालय में अधिकतम अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए व्यवस्था की दृष्टि से प्राथमिकता कर्म ऐसे विद्यालयों महाविद्यालयों को केंद्र व एवं कक्ष बैठक की स्थिति यथा 24 36 अथवा 12 के गुणांक की क्षमता सहित संपूर्ण सूची की आवश्यकता है ।
जहां सुरक्षा की दृष्टि से चार दिवारी आवागमन की समुचित सुविधा पेयजल बिजली एवं शौचालय तथा कार्यरत सीसीटीवी की सुविधा हो।
आपके द्वारा पूर्व में सातवीं से दसवीं संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में उपलब्ध कराए गए परीक्षा केंद्रों की सूची क्षमता सहित लग्न है पूर्व में उपलब्ध कराए गए केंद्रों की क्षमता सहित अतिरिक्त 10% संख्या में अभ्यर्थियों को बैठाने की क्षमता उपलब्ध कराया जाए सुनिश्चित किया जाए।
जिला मुख्यालय के अंतर्गत वैसे विद्यालय महाविद्यालयों की क्षमता के साथ संपूर्ण सूची सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी आवागमन की समुचित सुविधा पेयजल बिजली सीसीटीवी फुटेज शौचालय सुरक्षित एवं कदाचार मुक्त प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराई जा सके एवं पदाधिकारी की सूचना सहित प्रतिवेदन (excel file) आयोग के ईमेल jpscexam@jpsc.gov.in दिनांक 20 मार्च 2023 तक निश्चित रूप में उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।
साथ ही केंद्रों की सूची की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराया जाए सुनिश्चित करने की कृपा की जाए।
प्रतिलिपि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला अधीक्षक रांची हजारीबाग कोडरमा पलामू चतरा गढ़वा गोंडा गुमला जामताड़ा लातेहार पाकुर रामगढ़ साहिबगंज सरायकेला खरसावां सिमडेगा दुमका बोकारो कोडरमा पूर्वी सिंहभूम देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम गिरिडीह को अनुलग्नक प्रपत्र वन एवं दो सहित सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया।