देश के सभी छात्र 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद अपने कैरियर की ओर ध्यान देते हैं। कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर तो कोई वकील। भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों में (admission) नामांकन कराने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं।
इसी के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) पिछले कुछ वर्षों से आकांक्षा नाम से परीक्षा लेती हैं। जिसमें भारत सरकार राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल महाविद्यालय तथा CLAT से प्रवेश के लिए आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
एतद् द्वारा विज्ञप्ति संख्या 59/2022 के क्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा आकांक्षा परीक्षा 2023 हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किया गया है।
सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि आकांक्षा परीक्षा 2023 सभी जिला मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों में 2 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि 20 मार्च 2023 है। जिसकी परीक्षा 9:45 पूर्वाहन से 1:00 अपराहन तक होगी।।