JAC ने 11 वीं कक्षा का परीक्षा को किया स्थगित

0 minutes, 15 seconds Read

JAC Result झारखंड अधिविद्व परिषद ( JAC बोर्ड ) की तरफ से सभी छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण सूचना जारी हुवा है।  11 वीं बोर्ड का परीक्षा जारी है। इसी बीच jac ने महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है।

11 वीं बोर्ड का जो EXAM 19 अप्रैल को  की दो पालियों में होने वाली  थी। परीक्षा को   अपरिहार्य कारणवश की वजह से  स्थगित की गई है।

Whatsapp Group

19 को कैंसिल हुई परीक्षा अब दिनांक 20 अप्रैल गुरुवार को ली जाएगी। पहली पाली में पेपर 3 के ऑप्शनल सब्जेक्ट थर्ड और फोर्थ की परीक्षा होगी जो कि साइंस और कॉमर्स स्टूडेंट के लिए हैं ।

जिसमें 2 घंटा का समय दिया जाएगा । पहली पाली 10.45.A.M. से 1.00.P.M तक चलेगी l जिसमें आपका दोनों में 40-40 प्रश्न होंगे। टोटल 80 नंबर का एग्जाम होंगे l

See also  झारखंड में डाक विभाग का 1170 पदों की सरकारी बहाली

और अगर हम दूसरी पाली की बात करें तो उसमें आपका दूसरा पेपर का एग्जाम होगा जो कि आपका पेपर 3 इलेक्टिव लैंग्वेज रहेगा और यह Arts स्टूडेंट के लिए है।

इस पेपर के लिए आपको मात्र एक घंटा दिया जाएगा l जो कि दोपहर 2.00 P.M. से 3.15P.M तक चलेगी l इसमें आपका question 40 नंबर करेगा और मार्क्स भी 40 नंबर का रहेगा l

सभी केंद्राधीक्षको को मिला यह नीर्देश

संबंधित प्राचार्यों एवं केन्द्राधीक्षकों को यह निदेश दिया जाता है कि दिनांक 18.04.2023 को वे अपने संस्थान के Notice Board एवं वर्गकक्ष / परीक्षा कक्ष के Black Board पर इस आशय की सूचना प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित छात्र / छात्रा को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

See also  घर से सात लाख के गहने व नगद की हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस

सभी छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए एक और दिन समय मिल गया है l तब तक के लिए आप सभी स्टूडेंट इस परीक्षा के लिए अच्छे से मेहनत और लगन से तैयारी की ज़रूरत है ।

बतादें की 60 40 नॉय चलतो को लेकर छात्र आंदोलन रत हैं। जिसके तहत 19 अप्रैल का छात्रों ने झारखंड बन्द का एलान किया है

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *