झारखंड 55 हजार पारा शिक्षकों को नहीं मिला बढ़ा मानदेय, पदाधिकारी का रुका वेतन

0 minutes, 1 second Read

Para shikshak झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय में 4% की वृद्धि जनवरी 2023 में ही होने को कहा गया था परंतु 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी 55000 पारा शिक्षकों की मानदेय में वृद्धि नहीं हुआ है। झारखंड के पारा शिक्षकों जो अब सहायक अध्यापक के नाम से जाने जाते हैं मानदेय में 4% का वार्षिक विधि लाभ नहीं मिलने के कारण सेवा संतुष्ट होने की स्थिति में यह लाभ नहीं हो पाया है।

Table of Contents

Whatsapp Group

मुखिया एवं प्रमुख को करना है पारा शिक्षकों को सवा सेवा संपुष्ठ

प्राथमिक विद्यालयों में पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा के पारा शिक्षकों की सेवा पुष्टि मुखिया द्वारा में पंचायत शिक्षा समिति द्वारा की जाएगी। वही बात करें छठी से आठवीं तक के पारा शिक्षकों की सेवा समिति प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा समिति के द्वारा किया जाना है

See also  कोडरमा पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को मनमानी करने का दे रखे है छूट ? कोर्ट आदेश लागू करने में भी नाकाम

जिम्मेदार पदाधिकारी का रुका वेतन

पारा शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पारा शिक्षकों के जिला प्रभारी एवं जिला शिक्षकों के पदों की होती है यह पूरा नहीं हो सका है पुलिस स्टाफ जिस पर झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी पदाधिकारियों का जून का वेतन रोक दिया है। विभाग ने कई बार सेवा संपुष्टि करने एवं बढ़ोतरी का लाभ देने का निर्देश दिया।

परंतु इन अधिकारियों द्वारा कुछ भी अमल नहीं किया गया। विभाग मई तक हर हाल में पारा शिक्षकों को सेवा संपुष्टि करने को कहा था। परंतु अब तक 6012 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हो सका है और इन्हें 1 महीने की वृद्धि की राशि मिली है एरियर का भुगतान अब तक नहीं किया गया।

झारखंड शिक्षा सचिव ने जिलों को दिया निर्देश

झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जिला को निर्देश दिया है कि वैसे पारा शिक्षक दिन की शैक्षणिक व प्रशासनिक प्रमाणपत्रों की जांच पूरी की जा चुकी है उनकी सेवा संपुष्टि का 4% बढ़ोतरी काला माई के मानदेय के साथ दिया जाएगा जहां की सेवा संपुष्टि सेवा सभी शिक्षकों को मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिलता है वहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी स्कूल के जिला प्रभारी व जिला शिक्षा अधीक्षक ओके जून को स्थगित किया गया है।

See also  JPSC सिविल सेवा बैकलॉग नियुक्ति परीक्षा 21 जनवरी 2024 को, नोटिफिकेशन जारी

पारा शिक्षकों को हटाने का निर्देश

झारखंड के सभी जिलों में फर्जी त्यागपत्र दिए अनाधिकृत उपस्थिति और अपराधिक मामलों के सजायाफ्ता पारा शिक्षकों को सेवा समाप्त करने का निर्देश शिक्षा सचिव ने दिया है। आपको बता दें कि शिक्षा सचिव के निर्देश जारी होने पर ऐसे पारा शिक्षकों की कार्रवाई कर उन की रिपोर्ट अभिलंब jpec को भेजने है जिन पर पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है उसे 10 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश झारखंड के शिक्षा सचिव कुमार ने दिया है

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *