Jharkhand Assembly Election 2024: संताल की 18 सीटें तय करेंगी सत्ता का रास्ता!

author
0 minutes, 1 second Read

संताल परगना की 18 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 4 सीटें जीती थी. संताल हमेशा झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो इस इलाके में मजबूत स्थिति में हमेशा से रही है.

Jharkhand Assembly Election 2024 : संताल परगना की 18 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 4 सीटें जीती थी. संताल हमेशा झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो इस इलाके में मजबूत स्थिति में हमेशा से रही है।

Whatsapp Group

ऐसा कहते हैं झारखंड जीतने के लिए संताल जीतना सबसे जरूरी है. आपको बताएं झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. वहीं संताल परगना में 18 विधानसभा सीटें हैं. और यही वजह है कि झारखंड की सत्ता निर्धारित करने में संताल परगना अहम भूमिका निभाता है और यह भी एक वजह है कि हर दल का फोकस संताल जीतने पर रहता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी संताल में कुल 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बीजेपी ने सारठ, गोड्डा, देवघर और राजमहल में जीत दर्ज की थी. वहीं झामुमो और कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन का जोर लगा कर अपनी सीटों को बढ़ाने के प्रयास में है. तो वहीं इंडिया गठबंधन के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती होगी. संताल झामुमो का गढ़ रहा है. झामुमो ने संताल में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है. संताल परगना की 18 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होंगे और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

See also  Jharkhand जाति प्रमाण पत्र बनाना हुआ आसान 1 ही बार बनेगा जाति caste certificate

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *